नमस्ते दोस्तों! ये तो सभी मानते ही हैं कि मेकअप किसी जादू से कम नहीं। मेकअप किसी का भी रूप बदल देता है या यूं कहें कि निखार देता है। ऐसा तभी होता है जब मेकअप ढंग से किया हुआ हो। अगर मेकअप ढंग से न किया हुआ हो तो हमारा रूप पूरा खराब हो जाता है।
आज हम बात करने वाले हैं Cakey मेकअप के बारे में। यह आमतौर पर बहुत से लोगों की समस्या बनी हुई है। कई लोग branded products (ब्रांडेड उत्पाद) काम में लेते हैं और सभी चरणों का सही ढंग से पालन करते हैं; फिर भी cakey मेकअप की समस्या का सामना करना पड़ता है।
Cakey makeup यानी फाउंडेशन और अन्य सौंदर्य उत्पाद जो आपके चेहरे को मोटा, परतदार और धब्बे दार बनाते हैं।
इसके लिए आज हम आपको 8 तरकीबें बताएंगे जिन्हें आजमाने से आपका मेकअप cakey नहीं होगा।
Table of Contents
मेकअप के Cakey होने के मूल कारण:
ज्यादा फाउंडेशन
पहला कारण है कि आप बहुत ज्यादा फाउंडेशन लगा लेते हो। जब कि सिर्फ एक पतली सी परत ही लगानी होती है।
Blending (सम्मिश्रण)
दूसरा कारण है blending (सम्मिश्रण)। सबसे जरूरी कदम होता है सही blending करने का। चाहे आपके products (उत्पाद) कितने भी महंगे हो या सर्वोत्तम उत्पाद हों और सही से blend (मेल) नहीं किए गए होंगे तो वो निखार आ ही नहीं सकता।
Dry Patches (चेहरे पर ड्राई पैच)
तीसरा कारण है dry patches (सूखे धब्बे) का होना। ये सबकी त्वचा पर होते ही हैं। चाहे तैलीय हो या सूखी, ऐसे में अगर आप फाउंडेशन लगा लेते हैं तो दरारें जरूर आएंगी। अगर यदि आपके सूखे धब्बे हाइड्रेटेड(hydrated) नहीं हैं तो दरारें आ जाएंगी, चाहे फाउंडेशन कैसा भी हो।
इसके अलावा चेहरे से मृत कोशिकाएं (dead cells) नियमित रूप से निकलती हैं। अगर आप ऐसी खुरदरी त्वचा (rough skin) पर फाउंडेशन लगाएंगे तो वह कभी भी अच्छी तरह ब्लेंड नहीं हो पाएगी। इसका समाधान बस इतना है कि आप एक तरह का स्किन केयर रूटीन (skin care routine) फॉलो करें। जितना हो सके अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ (Moisturize) और एक्सफोलिएट (exfoliate) करें।
आइए जानते हैं Cakey मेकअप से बचने की 8 तरकीबें
मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें :
दरअसल होता क्या है कि जब आप मेकअप करते हो तो कई सारे layers (परतें) बन जाते हैं। जैसे प्राइमर, कंसीलर, कंटूर, फाउंडेशन की layers. इन सब layers के कारण आपका चेहरा मेकअप करने के बाद painted (रंगा हुआ) सा लगने लगता है। जैसे लगता है की बहुत कुछ लगा रखा है।
मेकअप बड़िया लगने का जो रहस्य होता है न वो है setting spray. जब आप मेकअप कर चुके हो न तब एक बड़िया सा setting spray लें, और अपने चहरे पर 15cm की दूरी से छिड़के।

इसके आपको दो फायदे होंगे:
- एक तो वो आपको एकदम comparatively natural (अपेक्षाकृत प्राकृतिक) रूप देगा।
- दूसरा ये जितना भी excess residue (अतिरिक्त अवशेष) होगा, उसे वो अच्छे से absorb (अवशोषित) कर लेगा और आपको smooth flawless finish (चिकनी, निर्दोष पूर्णता) देगा।
सेटिंग स्प्रे को बहुत से लोग नजरंदाज कर देते हैं। लेकिन ये बहुत ही जरूरी होता है।
अगर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक रखना चाहते हैं या उसे Cakey होने से बचाना चाहते हैं तो इसे जरूर लें।
फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करें:

बहुत से लोग होते हैं जो फाउंडेशन तो बड़िया ले लेते हैं लेकिन एक blender नहीं खरीदते। ब्यूटी ब्लेंडर बोलें या मेकअप स्पंज बोलें, यह बहुत जरूरी होता है। आप हाथ से चाहे कितने भी अच्छे से लगाने की कोशिश कर लें। मगर वो निखार नहीं आएगा जो एक blender की मदद से आता है।
अब इतना तो आप भी जानते हो हर चीज का एक उद्देश्य होता है। Beauty blender बना ही इसलिए ताकि वो मेकअप को अच्छे से blend कर सके। आपका फाउंडेशन चाहे कितना भी महंगा हो या फिर आपकी skin tone का हो मगर अच्छे से blend नहीं होगा तो आपका मेकअप cakey जरूर लगेगा।
आपको करना क्या है, कोई भी एक सस्ता या महंगा blender लेना है। फिर उसे हल्का सा गीला करके अपने मेकअप की blending करनी है। इससे होगा क्या कि जो आपके dry patches है वहाँ फाउंडेशन जमा नहीं होगा और अच्छे से blending होगी। इससे आपका मेकअप परिपूर्ण लगेगा।
आंखों के नीचे के क्षेत्र को हाइड्रेट करें:
ऐसे बहुत लोग होते हैं जो कहते हैं कि हम हमारे skincare (त्वचा की देखभाल) को अच्छे से अनुसरण करते हैं लेकिन फिर भी हमारे under eye (आंखों के नीचे) का मेकअप cakey हो जाता है। उसका कारण सिर्फ यही है, lack of hydration (जलयोजन की कमी)। तो जब भी आप अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करते हो तब आपको आपके आंखों के नीचे के क्षेत्र में अतिरिक्त हाइड्रेशन देना चाहिए। क्योंकि यहाँ की जो skin (त्वचा) होती है वो बहुत पतली होती है और जल्दी से दरारें आ जाती हैं।
तो आप एक hydrating under eye cream ले सकते हो या eye primers भी आते हैं। आप उसे लगाओ और फिर अपना मेकअप करो। इससे आपके under eye मेकअप में कभी भी दरारें नहीं आएंगी और मेकअप cakey भी नहीं होगा।

Dab Off the excess product (अतरिक्त प्रोडक्ट को हटा दें):
इसका यह मतलब होता है जैसे हमने शुरू में बताया है कि ज्यादा फाउंडेशन लगाने से मेकअप cakey हो जाता है। मान लो आप जल्दी में हो और आपसे फाउंडेशन ज्यादा लग गया हो तब आप पूरा मेकअप हटाकर दोबारा कर पाना मुमकिन नहीं है।
अगर आपके साथ ऐसा हो गया तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस एक blender लेना है। उसे हल्का सा गीला करके जहां-जहां ज्यादा फाउंडेशन लगा हुआ है, वहाँ अच्छे से blend कर लें। इससे क्या होगा कि blender में जो थोड़ा सा पानी होता है वो आपकी त्वचा को समगुण कर देगा और आपकी blending एकदम अच्छे से हो जाएगी।
ऐसा करने से आपका अधिक फाउंडेशन हट जाएगा और आपका मेकअप cakey भी नहीं लगेगा।

फेस आयल का इस्तेमाल करें :
यह तरकीब सिर्फ dry skin वालों के लिए ही हैं। Oily skin वाले इसे न आज़माए। जब dry skin होती है न तब दिक्कत क्या आती है कि उनके dry patches पर फाउंडेशन अच्छे से blend नहीं होता।
ऐसे में आपको एक face oil लेना चाहिए। बाद में थोड़ा सा तेल अपने हाथ के पीछे के हिस्से में लीजिए। फिर एक beauty blender की सहायता से अपने चेहरे पर लगाएँ। Blender से लगाने पर तेल ज्यादा मात्रा में नहीं लगेगा और चिपचिपापन का एहसास भी नहीं होगा। ये कदम आपको अपने नियमित CTM के बाद ही करना होगा। इससे आपका मेकअप परिपूर्ण हो जाएगा और cakey भी नहीं होगा।

सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें (Use Setting Powder) :
जो काम एक face oil करता है dry skin के लिए वही काम oily skin वालों के लिए करता है setting पाउडर। आपको पहले तो अपना CTM कर लेना है। फिर आपको अपने ज्यादा तैलिया वाले हिस्सों में setting powder को एक ब्रश की सहायता से हल्का सा लगाना है। ऐसा करने के बाद ही आपको अपना मेकअप शुरू करना चाहिए। इसके आपको दो फायदे होंगे।
- एक, आपका चेहरा पूरी तरह से चिकना और एक समान हो जाएगा।
- दूसरा आपके चेहरे पर oil residue नहीं आएगा। इससे आपके मेकअप में दरारें भी नहीं आएंगे और आपका मेकअप लंबे समय तक रहेगा। साथ ही आपका मेकअप cakey भी नहीं लगेगा।

एक स्किन केयर रूटीन का पालन करें:
इस काम को हम मेकअप से पहले करते हैं। ये बहुत जरूरी होता है। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमारी त्वचा पर pores (छिद्र) खुले रहेंगे और कुछ pores clogged यानी बंद रहेंगे। Dead cells (मृत कोशिकाएं) होंगे। ऐसे में हम चाहे कितना भी अच्छे से मेकअप कर लें, परंतु वो चमक वो निखार नहीं आएगा जो असल में आना चाहिए।

अब आपको क्या करना होगा कि कमसेकम दिन में दो बार अपने चेहरे को धोना होगा। इससे आपके pores काफी हद तब साफ रहेंगे। सप्ताह में एक बार कोई भी एक clay का मास्क लगाना होगा। इससे आपकी त्वचा exfoliate होगी और dead cells निकल जाएंगे।
ऐसा करने से आपकी त्वचा अच्छी हो जाएगी और एक अच्छी त्वचा पर मेकअप भी अच्छे से निखरता है। ऐसे में आपका मेकअप cakey नहीं होगा।
अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार फाउंडेशन चुनें:

ये बहुत बड़ी गलती करते हैं लोग अकसर खरीदते समय अपना skin tone देखते हैं और खरीद लेते हैं। माना कि skin tone देखकर लेना बहुत जरूरी है। लेकिन अपनी skin type (त्वचा का प्रकार) को भी देखकर लेना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।
अगर आपकी त्वचा dry होती है तो आपको hydrating फाउंडेशन को लेना चाहिए। और अगर आपकी oily skin हो तो आपको matte फाउंडेशन को लेना चाहिए।
हमारा मेकअप cakey हो जाने का मूल्य कारण भी यही है कि हम हमारे skin type से परे का फाउंडेशन लगा लेते हैं।
निष्कर्ष:
तो ये थी कुछ ऐसी गलतियां जो आप सही कर सकते हो और अपने मेकअप को cakey होने से रोक सकते हो। आप इस अनुच्छेद को अपने उन दोस्तों के साथ share करें जिनका मेकअप cakey हो जाता है।
Perfect मेकअप से आती है perfect picture.
Also Read : खारे पानी में बालों का ख्याल कैसे रखें?