महंगे कंडीशनर के बाद भी उलझ के टूट रहे हैं बाल? आज़माइये ये सीक्रेट टिप्स। Hair Conditioning Tips – Sushmita’s Diaries

hair conditioner tips
74 / 100

Hi everyone नमस्ते मैं हूँ सुष्मिता और आज मैं साझा करने जा रही हूँ तीन सीक्रेट टिप्स जो
कंडीशनर लगाते वक्त आपको आजमाने है।

यकीन जानिए एकदम simple से ये छोटे छोटे तीन tips आपके बालों को पहले से भी ज्यादा नरम,मुलायम और manageable बनाने में मददगार होंगे ।

शैम्पू करने के बाद बालों को अच्छे से rinse कीजिए ताकि shampoo निकल जाए। पानी के contact में आते ही बाल नमी सोख कर फूल जाते हैं। infact ज्यादा देर तक भीगने के बाद पानी hairstrands को लगभग double size तक फुला देता है। इसीलिए भीगे हुए बाल हमें भारी-भारी से महसूस होते हैं। क्योंकि उसमें आधा वजन पानी का होता है।

बाल कंडीशनर के nourishment को अच्छे से absorb कर सकें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि बालों से पानी निकालकर conditioner के लिए जगह बनाई जाए।

Tip 1 : बालों को सावधानी से squeeze करके पानी निकाल दीजिए

बालों को सावधानी से squeeze करके पानी निकाल दीजिए

तो फ्रेंड्स, टिप नंबर १ ये है की भीगे हुए  बालों को सावधानी से squeeze करके पानी निकाल दीजिए ।

जोर बिलकुल नहीं लगाना है याद रखे कि भीगे बाल कमज़ोर भी बहुत होते है और भीगे बाल टूटते भी बहुत ज्यादा है ।

इसीलिए आपको निचोड़ना नहीं है हालांकि अगर आप ज्यादा squeeze नहीं करना चाहते है तो soft towel से हल्का हल्का पोंछ लीजिए ।

Tip 2 : कंडीशनर को up to down movement में लगाएं

कंडीशनर को up to down movement में लगाएं

बालों की जड़ों के पास से एकदम  निचली आखरी tip तक conditioner को up to down movement में लगाएं।

इस movement से बाल smooth और straight निकलकर आएँगे और frizzy भी कम होगा | Lower tip पे ज्यादा ध्यान दीजिए क्योंकि सारा damage यही से शुरू होता है split-ends, damage ,breakage जो भी है वो हमेशा lower end से शुरू होता है।

Tip 3 : कंडीशनर को सिर्फ बालों की लेंथ पर ही लगाएं

कंडीशनर को सिर्फ बालों की लेंथ पर ही लगाएं

टिप नंबर ३ है friends ये है कि conditioner को scalp पे नहीं लगाना है। कई लोग कंडीशनर से मसाज करते हैं और अच्छे तरीके से उसे तेल की तरह स्कैल्प में मलते हैं ।

तो फ्रेंड्स ऐसा मत कीजिए scalp में अगर आप मसाज कर रहे हैं कंडीशनर को तो वो जल्दी rinse नहीं हो पाएगा और बालों की जड़ों में जा कर जम जायेगा ।

आगे चलकर इस बचे हुए कंडीशनर से scalp की परत छूटने लगती है जिससे dandruff और सिर में खुजली होने की कंडीशन आ जाती है। इसीलिए कंडीशनर को हमेशा बालों की लेंथ पर लगाइए, स्कैल्प पे नहीं।

तीन से चार मिनटों के बाद हम बालों को rinse कर लेंगे और पानी निकालने का direction भी बिल्कुल वैसा ही रहेगा up to down.  इससे frizz कम होगा और सूखने के बाद बाल उलझे,बेजान नहीं दिखेंगे।

बिल्कुल एक  direction में uniform दिखेंगे।

तो friends इन छोटे-छोटे तीन टिप्स को आप जरूर try कीजिएगा और मुझे comment सेक्शन में बताइएगा कि क्या इन tips के बाद आपको कोई फायदा हुआ। 

Read My Other Blogs : जानिए बालों को शैम्पू करने का सही तरीका

आप इन टिप्स को मेरे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं, वीडियो निचे दिया गया है

Affiliate Disclaimer : Some of the links on this site are affiliate links and we may receive a small commissions when you click our links and make purchases without any additional cost to you.

You may also like

1 comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *