मानसून में बालों की देखभाल कैसे करें। How To Take Care Of Hair In Monsoon – Sushmita’s Diaries

sushmitas diaries monsoon hair care
87 / 100

दोस्तों मानसून की शुरुआत हो चुकी है और बारिश के इस मौसम में भीगना किसे नहीं पसंद। लेकिन शायद हमारे बालों को ये मौसम उतना पसंद नहीं इसीलिए डैंड्रफ (रुसी),स्प्लिटएंडस (दो मुहे बाल ) और हेयर फॉल की समस्या इस मौसम में काफी बढ़ जाती है।

अगर आप भी इनमे से किसी समस्या से है परेशान तो, मै आप से शेयर करने जा रही हूँ कुछ आसान से हेयर केयर टिप्स ,जिन्हे फॉलो कर क आप अपने बालों का ध्यान रख सकते हैं।

हफ्ते में एक बार बालों की डीप कंडीशनिंग जरूर करें

बारिश के मौसम में हुमिडीटी (humidity) काफी बढ़ जाती है जिसेस हमारे सर की त्वचा का PH लेवल गड़बड़ हो जाता है।
इसी वजह से सर काफी ऑयली हो जाता है और चिपचिपा पन रहता है, साथ ही हमारे बाल रूखे और बेजान होकर टूटते हैं।
इसीलिए यह बहुत जरूरी है की हम हफ्ते में कम से कम एक बार बालों की डीप कंडीशनिंग करे।

डीप कंडीशनिंग करने के लिए आप कोई भी मन पसंद डीप कंडीशनर इस्तेमाल कर सकती है। मुझे Soulflower Herbal Super Rich Silicone Free Conditioner काफी पसंद है इसमें बालों को स्ट्रांग करने वाले सभी इंग्रेडिनेट्स जैसे ऑर्गन आयल ,रोजमेरी एसेंशियल आयल इत्यादि काफी भरपूर मात्रा में है।

Coupon Code

आप इसे यहाँ soulflower.biz से आर्डर कर सकते है। आर्डर करते वक्त मेरा डिस्काउंट कूपन SUSHMITA10 जरूर इस्तेमाल करें इससे आप को १०% की छूट मिलेगी।

बालों में हल्का (light) हेयर आयल लगाएं

बारिश के मौसम में सर (scalp) ऑयली और चिपचिपा रहता है | इसलिए इस मौसम में हेयर ऑइलिंग के लिए कोई भी हल्का तेल जैसे की बादाम का तेल, ओलिव आयल या ऑर्गन आयल इस्तेमाल करना चाहिए |

बादाम का तेल आसानी से कहीं भी मिल जाता है और यह हमारे बालों और स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदे मंद होता है इसलिए मै बारिश के मौसम में अक्सर इसे इस्तेमाल करना पसंद करती हूँ |

माइल्ड शैम्पू इस्तेमाल करें

इस मौसम में हमारे बाल बहुत ज्यादा रूखे-सूखे रहते हैं इसलिए ये बेहद आवश्यक है की आप हमेशा माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें | माइल्ड शैम्पू में कोई भी केमिकल जैसे SLS या paraben नहीं होते जिससे आप के बाल और ज्यादा रूखे हो कर टूटते नहीं हैं |

आप चाहें तो सेसा का स्ट्रांग रूट्स शैम्पू (Sesa Ayurvedic Strong Roots Hair Strengthening Shampoo) इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी अच्छा और सस्ता भी है |

Sesa Ayurvedic Strong Roots Hair Strengthening Shampoo+Conditioner
Sesa Ayurvedic Strong Roots Hair Strengthening Shampoo+Conditioner

हर 6-8 हफ्तों में बालों को नीचे से ट्रिम करवाएं

मानसून में हमारे बाल काफी ड्राई रहते है और दो मुहे हो जाते हैं इसलिए यह बेहद जरूरी है की हम हर 6 से 8 हफ़्तों में अपने बालों को नीचे से ट्रिम करवाएं ताकि वो उलझ कर टूटे नहीं |

Sushmitas diaries - मानसून हेयर केयर स्प्लिटएंडस
Sushmita’s Diaries – Splitends

बालों को बांध कर रखें

बारिश के सीजन में मौसम में नमी रहती है और तेज़ हवाएं चलती है, इसलिए कोशिश करें की बालों को बाँध कर रखें ताकि आप के बाल फ्रिज़ी न हों और उलझ कर टूटे नहीं |

sushmitas diaries - tie you hair in braid during monsson
Tie your hair in braid during monsoon

बालों को गीले होने से बचाएं और छाता लेकर चलें

जहाँ तक हो सके, कोशिश करें की आपके बाल गीले न हों बार बार गंदे पानी के संपर्क में आने से आप के बालों में डैंड्रफ और जूं की समस्या आ सकती है | हो सके तो बालों को भीगने से बचने के लिए अपना छाता ले कर जाएँ या फिर रेन कोट और स्कार्फ़ से बालों को कवर करें |

अगर किसी कारन से बाल भीग जाएँ तो उन्हें साफ़ पानी से धोकर अच्छे से जरूर सुखाएं |

Also read : जानिए बालों को शैम्पू करने का सही तरीका | RIGHT WAY TO SHAMPOO AND CONDITION YOUR HAIR

मानसून हेयर केयर की पूरी जानकारी के लिए आप मेरा यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं

Monsoon Hair Care Routine | Day-By-Day Update | Sushmita’s Diaries

अगर आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी या फिर कोई फीडबैक हो तो कमेंट कर के जरूर बताएं। आपका छोटा सा प्रोत्साहन मुझे आगे और पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करेगा। धन्यवाद!

Affiliate Disclaimer : Some of the links on this site are affiliate links and we may receive a small commissions when you click our links and make purchases without any additional cost to you.

You may also like

7 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *