सर्दियों में हवा काफी ज्यादा शुष्क होती है। जिससे हमरी त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है और वो ड्राई होकर फटने लगती हैं। इसलिए हमें सर्दियों में अपनी स्किन का और भी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। अक्सर हम अपने चेहरे की त्वचा का काफी ख्याल रखते हैं। लेकिन जब होठों की बारी आती है तो हम उन्हें सिर्फ lip balm लगाकर छोड़ देते हैं। जब की हमें हमारे होठों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ये काफी ज्यादा नाजुक होते हैं और थोड़ी अनदेखी से भी कटे फटे से दिखने लगते हैं। इसलिए हमें त्वचा और बालों के साथ-साथ होठों […]