नमस्ते दोस्तों! मेहँदी को हाथों में लगाने के साथ-साथ रंजक (dye) के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, किसी के बाल सुनहरे हो जाते हैं और किसी के काले। इसकी वजह है, हिना पैक (Henna pack) बनाने का तरीका। इसी हिना pack पर ही यह निर्भर होता है कि हमारे बालों का रंग कौन सा होगा। रंग के अलावा हिना से हमारे बालों को पोषण मिलता है। इतना ही नहीं, हिना लगाने से हमारे सफ़ेद बाल दोबारा से स्वस्थ और मजबूत हो जाते हैं। चलिए अब जानते हैं कि मन चाह रंग पाने के लिए हिना pack कैसे […]