नमस्ते दोस्तों! सर्दियाँ आ चुकी है और ऐसे में सबकी त्वचा और बाल रूखे पढ़ने लगते हैं। हर कोई अपनी त्वचा और बालों की देखभाल में लग जाता है। सर्दियों की ठंडी हवा में नमी नहीं रहती। ऐसे में हमारे शरीर में और बालों में मौजूद moisture घट जाता है। इसी की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। रूखे पन की वजह से बालों में स्प्लिट एंड्स (दोमुहे पन) और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है। आज हम आपको आपके बालों की देखभाल करने के लिए कुछ अच्छे tips (युक्तियाँ) बताने वाले हैं। इन्हें आज़माके आप […]